स्कूलों में बेहतर योगदान के लिए 14 शिक्षा खंडों से 140 लोगों को किया सम्मानित
जिला सिरमौर का जिला स्तरीय उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-03-2022
जिला सिरमौर का जिला स्तरीय उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आयोजित किया गया।नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव बिंदल समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर शिक्षा खंड कफोटा से उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता हेतु रेणुका प्रिंटिंग प्रेस के संचालक,युवा उद्यमी एवं महादेव ट्रेवल्स के मालिक जगदीश तोमर,प्रसिद्ध समाजसेवी नेतर चौहान, बनौर पंचायत के पूर्व प्रधान चतर चौहान,ठाकुर ट्रेवल्स बस सर्विस के मालिक खजान ठाकुर, एस एम सी राजकीय माध्यमिक विद्यालय माशू तथा नेहा व्यवसायिक शिक्षिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटियाना को सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि शिक्षा खंड कफोटा(उ) का सामुदायिक सहभागिता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा (उ) के अंतर्गत 12 मार्च को कफोटा में आयोजित किया गया था। जिसमें 21 विभूतियों को सामुदायिक सहभागिता हेतु सम्मानित किया गया था।इन सबमें से 6 लोगों का चयन जिला स्तरीय उत्कृष्ट सम्मान हेतु हुआ था।
खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विजय कंवर ने सम्पूर्ण शिक्षा खंड की ओर से सभी विभूतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और समिति के अन्य सदस्यों और समाजसेवियों से भी आग्रह किया है कि राष्ट्र हित, छात्र हित,शिक्षा हित और समाज हित में आगे आकर विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने के लिए आगे आएं।