शिमला में पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने महापौर कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

शिमला शहर में पानी की किल्लत को लेकर  कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को शिमला शहरी कांग्रेस ने नगर निगम  महापौर कार्यालय  में धरना प्रदर्शन

शिमला में पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने महापौर कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   22-03-2022

शिमला शहर में पानी की किल्लत को लेकर  कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को शिमला शहरी कांग्रेस ने नगर निगम  महापौर कार्यालय  में धरना प्रदर्शन किया और निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ओर नगर निगम की महापौर को ज्ञापन सौंप कर लोगो को हर रोज पानी मुहैया करवाने की मांग की। 

कांग्रेस ने नगर निगम पर लोगो को पानी मुहैया करवाने में पूरी तरह से नाकाम करार दिया। शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जिंतेंद्र चौधरी ने कहा कि अभी शिमला में गर्मियां शुरू भी नही हुई है लेकिन शहर में पानी का संकट गहरा गया है कई क्षेत्रों में तीसरे चौथे  दिन लोगो को पानी मिल रहा है। 

नगर निगम ने शहर के लोगो को 24 घण्टे पानी देने का वादा किया था और लेकिन  पांच साल बाद भी लोगो को आज 24 घण्टे तो दूर तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में पर्यटक भी काफी तादात में आ रहे है। लेकिन पानी के संकट के चलते पर्यटक कारोबारी भी परेशान है। 

कोरोना के चलते दो सालों से पर्यटक कारोबार चौपट हो गया था और इस बार जब पर्यटक आ रहे है तो शहर में पानी की किल्लत से जूझना पड़ा है। चौधरी ने कहा कि आज पानी की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है और जल्द ही यदि शहर में पानी की उचित व्यवस्था नही की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी। 

बता दे शिमला शहर में गर्मियों में हर साल पानी का संकट गहरा जाता है । मई जून में सबसे ज्यादा पानी की समस्या होती है लेकिन इस बार मार्च में ही पानी की कमी ने परेशानी बड़ा दी है।शहर में हर रोज 40 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है बावजूद इसके शहर में लोगो को हर रोज पानी जल निगम मुहैया नही करवा पा रहा है।