महिला किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगी पुष्पोत्पादन , शिविर में बताए फूलों के औषधीय गुण 

क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में फूलों, फलों एवं औषधीय पौधों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन महिलाओं को विशेषज्ञों ने कई तरह की

महिला किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगी पुष्पोत्पादन , शिविर में बताए फूलों के औषधीय गुण 
महिला किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगी पुष्पोत्पादन , शिविर में बताए फूलों के औषधीय गुण 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-06-2023

 

क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में फूलों, फलों एवं औषधीय पौधों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन महिलाओं को विशेषज्ञों ने कई तरह की जानकारी दी। 
 
 
इस दौरान 25 महिला किसानों को देसी फूल के औषधीय उपयोग, गुलदाउदी फूल का औषधीय उपयोग, विभिन्न खाद्य फूल और उनके औषधीय उपयोग, औषधीय मूल्य के कम उपयोग वाले फलदार पौधे, रोजाना उपयोग के लिए औषधीय और सुगंधित पौधों के बारे में विस्तार से बताया गया। 
 
 
साथ ही औषधीय महत्व के वाणिज्यिक और जंगली फूलों के नर्सरी उत्पादन के अलावा इन महिला किसानों को पुष्प एवं फलों के क्षेत्र की यात्रा और विभिन्न औषधीय फसलों की पौध तैयार करना भी सिखाया गया। 
 
 
बागवानी विशेषज्ञों ने महिला किसानों को बीज से तैयार होने वाले पौधे के बारे में भी बताया और उन्हें विभिन्न बीज उगाने के माध्यम के बारे में भी बताया गया। 
 
 
इस मौके पर विषय विशेषज्ञों डॉ. विशाल सिंह राणा, डॉ. प्रियंका ठाकुर, डाॅ. संजीव कुमार सन्याल , मनीष कुमार और अली हैदर शाह ने महिला किसानों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी।