महिला बचत योजना में मिलेगा दो फीसदी ज्यादा ब्याज

महिला बचत योजना में मिलेगा दो फीसदी ज्यादा ब्याज

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     08-09-2020

द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पर महिलाओं के लिए तोहफा दिया है। महिलाओं के लिए बघाट स्वर्ण जयंती महिला सशक्तिकरण बचत योजना लाई है। इसमें महिलाओं को सामान्य से दो फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। 

सोमवार को स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। महिला को बैंक खाते में एक सीमित समय के लिए पैसा जमा करवाना होगा और उन्हें करीब आठ फीसदी तक का वार्षिक ब्याज जमा की गई रकम पर मिलेगा।

बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि उनका बैंक आज से 50 साल पहले 1970 में इसी दिन2 1 लोगों ने छोटी सी दुकान में शुरू किया था।

आज इस बैंक की पांच जिलों में ब्रांच हैं और प्रदेश में लगभग 11 शाखाएं काम कर रही हैं। इस बैंक में अब 130 से अधिक स्टाफ कार्यरत हैं।

बैंक में शेयर होल्डर्स की संख्या भी अब 11 हजार के करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला सोलन के अलावा शिमला, ऊना, सिरमौर और सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भी बैंक की शाखा मौजूद है। 

सोलन शहर व कई शहरों में एक्सटेंशन ब्रांच भी खोली जा चुकी हैं। लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है और अब एक लाख से अधिक लोग उनके साथ जुड़ चुके हैं।