यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-12-2020
कोरोना महामारी से बचाव बारे आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से भाजपा महिला मोर्चा कसुंपटी मंडल द्वारा चार स्थानों पर शुक्रवार को विशेष आयोजन किया गया । जिसमें महिला मोर्चा द्वारा लोगों को फेस कवर और सेनिटाईजर वितरित किए गए ।
कसुंपटी महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्षा सुलेखा कश्यप ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि महिला मोर्चा द्वारा बीसीएस, भोंट , ढली और जुन्गा में चार स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें 840 फेस कवर और 140 सेनिटाईजर लोगों को वितरित किए गए ।
सुलेखा कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि धर सूद के आहवान पर कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख बिंदूओं पर चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें लोगों को मास्क व सेनिटाईजर वितरित करने के अतिरिक्त कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक किया जाएगा ।
उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास काफी सराहनीय रहे है । कहा कि कोरोना महामारी के इस महा संकट में जिस प्रकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बड़ी सूझबूझ से प्रदेश में विकास की गति को जारी रखा है वह अपने आप में एक मिसाल है स्टॉल पर मास्क व सेनिटाईजर वितरित करने में सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, भाजपा नेता विजय ज्योति सेन, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, प्रेमा चौहान, अंजना शर्मा, विनती शर्मा, आशा शर्मा,प्रतिमा बाली सहित महिला मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई ।