महाविद्यालय पांवटा साहिब में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को चुनाव के प्रति किया जागरूक

महाविद्यालय पांवटा साहिब में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को चुनाव के प्रति जागरूक करना था

महाविद्यालय पांवटा साहिब में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को चुनाव के प्रति किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     20-08-2022

महाविद्यालय पांवटा साहिब में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को चुनाव के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांवटा साहिब के तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री तथा मुख्य वक्ता इलेक्शन कानुनगो मदन लाल शर्मा रहे। 

उन्होंने छात्र छात्राओं को वोट बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा वोट का सही.इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मोहन चौहान ने भी बच्चों को वोट देने के लिए प्रेरित किया।

मंच संचालन राजनितिक विभाग के सहायक प्रो सुशील तोमर ने किया जो चुनाव नोडल अधिकारी भी है। यह कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निदेशक उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशो अनुसार आयोजित किया गया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ चढ़ कर भाग लिया। 

इस अवसर पर प्रो सुनिल शर्मा तथा डॉ० जयचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान हमारे परिसर के चुनाव एम्बेसडर अकांक्षा चौहान तथा हरिश चौहान को भी आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन राजनितिक शास्त्र विभाग के अंतर्गत  गया।