यूटीटी नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 68 वर्षीय डा. पीटर डिसूजा नेपाया दूसरा स्थान 

पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित 29 वीं यूटीटी नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शहर के सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी 68 वर्षीय डा. पीटर डिसूजा ने गेम्स में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन

यूटीटी नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 68 वर्षीय डा. पीटर डिसूजा नेपाया दूसरा स्थान 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-05-2023

पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित 29 वीं यूटीटी नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शहर के सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी 68 वर्षीय डा. पीटर डिसूजा ने गेम्स में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।  
 
 
डा. पीटर डिसूजा ने प्रतियोगिता के 65 साल से ज्यादा वर्ग में बाजी मारते हुए दूसरा स्थान झटका है। अपने समय में टेबल टेनिस के यूनिवर्सल चैंपियन बनकर नेशनल लेवल पर कई बार जीतने वाले डिसूजा अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने है।