यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश : ओंकार
यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 07-02-2021
परिवहन विभाग चम्बा द्वारा 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को चम्बा के नए बस अड्डे पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राजन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
चिकित्सकों की टीम ने इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम व निजी बसों के चालकों एवं परिचालकों सहित आम जनमानस का स्वास्थ्य जांचा। इस दौरान आंखों,रक्तचाप, मधुमेह आदि के कुल 180 टेस्ट भी किए गए और उन्हें आवश्यक परामर्श दिए गए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सभी लोग सुरक्षित रहेंगे।
यातायात नियमों को तोड़कर लोग खुद की जान जोखिम में डालने के साथ- साथ दूसरों के लिए भी खतरा बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दिशा में मुड़ने से पहले संकेत अवश्य दें और संकेतों का पालन भी करें।
शराब के नशे में वाहन न चलाएं तथा न ही किसी अन्य व्यक्ति को चलाने दें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
वाहन चलाते समय बच्चों, नेत्रहीनों एवं दिव्यांगों को रास्ता दें। किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें और रात में डिपर का प्रयोग जरूर करें।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अपने अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोजाना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के लाभ बताए जा सकें। परिवहन विभाग का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।