न्यूज़ एजेंसी - जम्मू 13-05-2022
कटड़ा से जम्मू आ रही निजी बस में अचानक आग भड़क उठी। जब तक यात्री वाहन से बाहर निकल पाते पूरी बस को आग ने घेर लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 22 झुलसने से घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक कटड़ा से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी चलती बस में नोमाई के पास अचानक धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।
इस भीषण हादसे में एक मासूम समेत चार यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई है। जबकि 22 यात्री झुलसने से जख्मी हो गए हैं। इनमें से चौदह को कटड़ा के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चल रहा है। धू-धू कर जलती बस की आग को बुझाने में दमकल कर्मियों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल से अस्पताल तक अफरातफरी मची हुई है।
बस में सवार बचे यात्री अपने परिजन की हालत जानने के लिए बदहवास हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नंबर जेके 14 /1831 यात्रियों को भरकर कटड़ा से चली। अभी वह करीब एक-डेढ़ किलोमीटर ही आगे बढ़ी होगी कि बस में अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
यह सब इतना जल्दी हुआ कि बस में सवार यात्रियों को भागने का मौका नहीं मिल सका। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कटड़ा से दमकल कर्मी , पुलिस दल और एंबुलेंस को बुलाया गया। बहुत मुश्किल से बस में सवार सभी यात्रियों को निकाला गया।
जब तक आग को नियंत्रित कर यात्रियों को वहां से निकाला गया, तब तक एक बच्चा समेत चार यात्रियों की झुलसकर मौत हो चुकी थी और 22 यात्रियों को एंबुलेंस में डालकर पहले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पहुंचाया गया।
वहां से चौदह यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए कटड़ा स्थित नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया। घटना स्थल नोमाई से लेकर अस्पताल तक अफरा तफरी मची हुई है। मृतक और घायल कहां-कहां के रहने वाले हैं, अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।