युवा जन जागरण अभियान कठेड़ खडड में संपन

युवा जन जागरण अभियान कठेड़ खडड में संपन

लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व -डाॅ0 तंवर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-02-2022

एक सप्ताह से चलने वाले   युवा जन जागरण अभियान का समापन वीरवार को  सतलाई की कठेड़ खडड के स्टेडियम में एक सादे एवं आकर्षक समारोह के साथ हुआ। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रायोजित क्रंाति क्लब काग कूफटू, युवा मंडल कटिया और युवा मंडल सतोग के युवाओं द्वारा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

जिसमें नशा निवारण, लोकतंत्र में  मतदान का महत्व, समाजिक बुराईयों का उन्मूलन, कृषि, बागवानी,  समाजिक सेवा और प्रमुखतः खेल गतिविधियों पर विशेष बल दिया गया। 

समारोह में मुख्य रिसोर्स पर्सन भूगोल शास्त्री डॉ0 ओपी भूरेटा,  कृषि विभाग से बीटीएम डॉ ललित कौंडल ने युवाओं को हिमालय की भौगोलिक परिस्थिति व प्राकृतिक खेती पर विस्तार से जानकारी दी गई।
 
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष डाॅ0 कुलदीप तंवर ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी होती है तथा युवाओं को अपनी शक्ति का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिस प्रकार युवा मंडलों द्वारा कठेड़ खडड में खेलों के लिए मैदान बनाया है यह अपने आप में एक मिसाल है। 

क्रांति युवा मंडल के पदाधिकारी कृष्णानंद शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम बारे विस्तार से जानकारी दी। जबकि युवा मंडल सतोग के सदस्य प्रदीप शर्मा ने धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम में तीन युवा मंडलों के करीब एक सौ युवाओं ने भाग लिया । जिनमें क्रांति युवा मंडल के सचिव कृषि शर्मा उपप्रधान आदित्य आयशा नीरज, निकिता, दीपक, नीरज संजय व नेहरू युवा मंडल कटिया से प्रधान नरेंद्र शर्मा जय राम रमेश कुमार  सहित अनेक युवाओं द्वारा अहम भूमिका निभाई गई ।