सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी, यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद
बबीता - नाहन 03-02-2022
सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। भारी बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है
क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अवरुद्ध है। वही बर्फबारी के कारण क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में बिजली आपूर्ति भी ठप है।
हरिपुरधार व आसपास के इलाकों में दोपहर तक करीब डेढ़ फीट हिमपात दर्ज हो चुका था साथ ही हरिपुरधार के आसपास के इलाकों में डेढ़ फीट से भी ऊपर का हिमपात हो चुका है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप है। जिससे पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है वही क्षेत्र में बिजली बुधवार देर शाम से ही बाधित है
लोगों का यह भी कहना है कि सड़कों की बहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग को जिस तरीके के प्रयास करने चाहिए थे वह नहीं हो पा रहे।
लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सीजन का यह पांचवा हिमपात है और इस दौरान यहां देखने को मिला है कि लोक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारी क्षेत्र में बर्फबारी की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते है।