राजधानी में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू,बर्फबारी से अपर शिमला से कटा संपर्क

राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के मुताबिक सुबह से ही प्रदेश के उपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिशों का दौर शुरू

राजधानी में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू,बर्फबारी से अपर शिमला से कटा संपर्क

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-02-2022

राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के मुताबिक सुबह से ही प्रदेश के उपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिशों का दौर शुरू हो गया है। 

गुरुवार सुबह प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई है। प्रदेश में शिमला शहर, ऊपरी शिमला, लाहुल-स्पीति, किन्नौर समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

मनाली में भी हिमपात हुआ है, वहीं प्रदेश के निचले इलाकों मेंलगातार बारिश हो रही है। मंडी, कांगड़ा, सोलन, चंबा, कुल्लू, समेत तमाम जिलों में बुधवार रात से ही बारिश जारी है।

मौसम विभाग ने छह फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है और मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण लेह मनाली हाईवे बंद है। यहां सड़क पर लगभग एक फीट बर्फ पड़ी है और किसी भी वाहन की अनुमति नहीं है।

ताजा बर्फबारी के कारण शिमला शहर में संजौली-लक्कड़ बाजार रोड़ तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों कुफरी, नारकंडा, खिडक़ी और खड़ापत्थर में रोड़ बंद है। 

उपरोक्त स्थानों पर गाडिय़ां फंसी हुई है। बर्फबारी लगातार जारी है। शिमला पुलिस आपसे निवेदन करती है कि उपरोक्त मार्गों में सडक़ बहाल होने तक यात्रा न करें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें।

जिला प्रशासन व पुलिस ने आपात नंबर भी जारी किए है। पुलिस की सहायत के लिए आपातकालीन स्थिति में लोग पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते है। 

उपायुक्त ने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे ऊंचाई वाले अथवा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को लेकर न जाएं और साथ ही ट्रैकिंग रूटों पर भी जाने से बचें। आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना दी जा सकती है।