लाहौल-स्पीति में इन दिनों फागली उत्सव की धूम 

जिले के कई हिस्सों में आज फागली उत्सव के दूसरे दिन भूमि पूजन के आने वाले समय के खुशहाली व अच्छी फसल की कामना....

लाहौल-स्पीति में इन दिनों फागली उत्सव की धूम 

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्फीति   03-02-2022

जिले के कई हिस्सों में आज फागली उत्सव के दूसरे दिन भूमि पूजन के आने वाले समय के खुशहाली व अच्छी फसल की कामना की जाती है।

नाल्डा गाँव मे पारंपरिक भेषभूषा में सुसज्जित होकर निर्धारित स्थल में एकत्र होकर भूमि पूजन कर इलाके की खुशहाली व प्राकृतिक आपदाओं से गांव की रक्षा की दुआ मांगते है। 

इस उत्सव की विशेषता है कि इसमे घरों की छतों पर बर्फ के शिवलिंग को पूजा व राजा बलि को पूजा की जाती है। उत्सव में लोग सालभर की रंजिश भुलाकर छोटे बड़ो से आशीर्वाद लेते है। तरह तरह के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाते है सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है।