यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 24-05-2023
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर आखिरकार स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष समेत अभिभावकों ने रो-रो कर उपायुक्त से राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में स्थायी अध्यापक की तैनाती की मांग की। अभिभावकों ने साफ किया है कि स्कूल में स्थायी अध्यापक की तैनाती को लेकर जनमंच में, मुख्यमंत्री संकल्प सेवा नंबर और एडीएम समेत शिक्षा उपनिदेशक को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं बावजूद इसके अभी तक स्कूल में स्थायी अध्यापक की तैनाती नहीं हो पाई है।डेढ़ साल से प्रतिनियुक्ति पर विद्यालय में बार-बार नया अध्यापक भेजा जाता है जिससे बच्चे किसी भी विषय का संपूर्ण ज्ञान अर्जित नहीं कर पा रहे हैं।
इसी समस्या से खिन्न होकर अभिभावकों ने बीते छह दिन से बच्चों को स्कूल में नहीं भेजा है। खैर, उपायुक्त ने अभिभावकों को समस्या का समाधान करवाने को लेकर उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया। इससे पहले विकास खंड सलूणी के तहत आते राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में स्थायी अध्यापक की तैनाती न होने से खिन्न स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष समेत अभिभावकों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद अभिभावकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर स्कूल में स्थायी अध्यापक की तैनाती की मांग उठाई है।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेंद्र कुमार सहित आशीष कुमार, प्रियंका देवी, अनु कुमारी, इंद्रा देवी, ममता देवी आदि ने बताया कि शिक्षा सबका अधिकार है। बावजूद इसके राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पिछले डेढ़ वर्ष से अस्थायी अध्यापक के सहारे ही पढ़ाई चल रही थी। रोजाना बदल-बदल कर अध्यापकों के आने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही थी।
इसी समस्या के चलते अभिभावकों ने 18 मई से बच्चों को स्कूल में न भेजने का फैसला लिया और स्थायी अध्यापक की तैनाती मांगी। बावजूद इसके अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। बुधवार को अभिभावक उपायुक्त चंबा से मिले और रो-रो कर बच्चों का भविष्य खराब न हो, इसके लिए स्थायी अध्यापक की तैनाती करने की मांग की।