हिमाचल में 69 सड़कों और तीन नए पुलों का होगा निर्माण
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 05-02-2021
हिमाचल प्रदेश में सड़कों से वंचित गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। सूबे में तीन नए पुलों और 69 सड़कों का निर्माण होगा।
इनके निर्माण कार्य के लिए नाबार्ड से 371.93 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। किन्नौर को छोड़ प्रदेश के शेष 11 जिलों में सड़कों का जाल बिछेगा।
लोक निर्माण विभाग के हमीरपुर, शिमला, मंडी और कांगड़ा चारों मुख्य अभियंता जोन के लिए बजट जारी कर दिया गया है।
पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव के बाद आचार संहिता भी हट गई है। अब लोक निर्माण विभाग अपने-अपने मंडल और सर्किल कार्यालयों में इन परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है।
नाबार्ड के तहत सर्वाधिक बजट जिला कांगड़ा के लिए स्वीकृत हुआ है। कांगड़ा जिले में 20 सड़कों का निर्माण होगा। दूसरे नंबर पर मंडी जिले में 11 सड़कों का निर्माण होगा।
कुल्लू जिले में 6, सोलन में 7, बिलासपुर में 6, चंबा में 5, ऊना में 2, हमीरपुर में 3, लाहौल-स्पीति में 2, सिरमौर में 6 और शिमला में 2 सड़कों का निर्माण होगा।
उधर, शिमला स्थित लोनिवि के विशेष सचिव अरिंदम चौधरी ने माना कि नाबार्ड से प्रदेश की 69 सड़कों और तीन पुलों के लिए 371.93 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। इन सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित जिलों के लोनिवि अधिकारी टेंडर जारी करेंगे।
कुल्लू जिला : निरमंड मंडल के लिए 537.19 लाख, बंजार के लिए 1009.81 लाख, कुल्लू सदर की दो सड़कों के लिए 475.47 लाख और 527.58 लाख, मनाली मंडल की दो सड़कों के लिए 181.25 और 336.96 लाख रुपये।
सोलन जिला : मंडल अर्की के लिए 170.10 लाख, कसौली की दो सड़कों के लिए 373 और 328 लाख, नालागढ़ के लिए 972 लाख, सोलन सदर की दो सड़कों के लिए 379 व 524 लाख रुपये।
मंडी जिला : नेरचौक मंडल के लिए 351 लाख, धर्मपुर की तीन सड़कों के लिए 1188 लाख, 428 लाख और 92.46 लाख, दरंग की एक सड़क के लिए 1413 लाख, मंडी सदर की तीन सड़कों के लिए 290 लाख, 632 व 98.59 लाख, सिराज के लिए 1377 लाख और सरकाघाट की दो सड़कों के लिए 634 और 422.33 लाख रुपये।
हमीरपुर जिला : टौणीदेवी मंडल की एक सड़क के लिए 177.57 लाख, नादौन के लिए 100.34 लाख रुपये। शिमला जिला : मंडल रामपुर के लिए 352.45 लाख, रोहड़ू के लिए 401.04 लाख, ठियोग व कुमारसैन के लिए 468.79 व 342.51 लाख रुपये।
ऊना जिला : सदर मंडल के लिए 563.58 लाख, भरवाईं मंडल की एक सड़क के लिए 490.83 लाख रुपये का बजट है। लाहौल-स्पीति जिला : मंडल उदयपुर की दो सड़कों के लिए 1163.45 और 204.53 लाख का बजट है।