छात्रवृत्ति घोटाला : आरोपी अरविंद राज्टा और उसके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-02-2021
265 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी अरविंद राज्टा और उसके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने हाल ही में अरविंद राज्टा समेत उनकी पत्नी और भाई से फर्जीवाड़े से जुटाई संपत्ति को लेकर घंटों पूछताछ की है।
ईडी ने सीबीआई से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की है। सीबीआई की जांच में पता चला है कि शिक्षा विभाग के अधीक्षक अरविंद राज्टाने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली की है। इसके साथ ही भाई के नाम पर भट्ठाकुफर में एक करोड़ रुपये खर्च कर होम स्टे बनाया है।
हालांकि जांच में सीबीआई का दावा है कि यह होम स्टे राज्टा ने ही बनाया है। इसके अलावा उसके अकाउंट में लाखों की रकम को पहले ही केंद्रीय जांच एजेंसी सीज कर चुकी है।
नाइलेट के नाम पर फर्जी संस्थान खोलकर करीब 29 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति फर्जी तरीके से हासिल करने की बात भी सामने आई है। इसमें चौंकाने वाली बात यह पता चली कि अरविंद राज्टा की पत्नी इसमें हिस्सेदार थी। इसके बाद सीबीआई ने पूरे मामले में ईडी को आरोपियों की गलत तरीके से अर्जित की संपत्तियों को सीज करने और उन्हें नीलाम करने की सिफारिश की थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने छात्रवृत्ति घोटाले की दूसरी चार्जशीट भी ईडी को सौंप दी है। केसी इंस्टीट्यूट नवांशहर में करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले के साक्ष्य ईडी को सौंपने का मकसद आरोपियों की गलत तरीके से अर्जित संपत्ति पर जांच बैठाना है।