मिसाल : वंदना लखनपाल ने कोरोना मरीजों के इलाज को दिए अपने दो अस्पताल
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 12 April 2020
जहाँ आज निजी अस्पताल कोरोना में लॉकडाउन के दौरान अच्छी चांदी कूट रहे है। वहीँ आशीर्वाद अस्पताल की मालकिन डा. वंदना लखनपाल ने अपने दोनों निजी अस्पताल कोरोना के मरीजों को देने फैसला लिया है।
कोरोना महामारी की लड़ाई जीतने के लिए जहां सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पूरी मेहनत के साथ सेवाएं दे रहे हैं, वहीं डॉक्टर वंदना लखनपाल ने अपने दोनों निजी अस्पतालों को सरकार को देने का फैसला लिया है।
आशीर्वाद अस्पताल सुल्तानपुर व बनीखेत दोनों अस्पतालों को सरकार संक्रमण वाले मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, डॉक्टर वंदना लखनपाल ने मरीजों के उपचार में अपनी सेवाएं देने की बात भी कही है। सुल्तानपुर में संचालित अस्पताल में 20 जबकि बनीखेत में 20 बिस्तरों की सुविधा है।
अभी तक चंबा में कोरोना पॉजिटिव चार लोग ही आए हैं, जिन्हें मंडी के नेरचौक अस्पताल शिफ्ट किया जा चुका है।
अगर भविष्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो आशीर्वाद अस्पताल को सेवा में लिया जा सकता है।
एक दिन पहले अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी आए थे।