धूमल गुट को गले की फ़ांस बना बैठक करना, काँगड़ा - चंबा के विधायकों ने नड्डा को लिखा पत्र
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 31-05-2020
कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में असंतुष्ट भाजपा नेताओं की बैठक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने बैठक को कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करार दिया है तो दूसरी तरफ कांगड़ा और चंबा जिला के विधायकों और भाजपा नेताओं ने बैठक में शामिल नेताओं को बागी करार दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि बागी नेताओं ने किस-किस नेता को फोन द्वारा बैठक में आने के लिए दबाव डाला, उसकी भी सारी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेज दी गई है।
सांसद किशन कपूर पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, पूर्व विधायक संजय चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, बलदेव ठाकुर, निर्मल सिंह व डॉ नरेश बरमानी ने पिछले कल कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की थी।
बैठक को लेकर विधायक राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल, अरुण मेहरा, विशाल नैहरिया, मुल्ख राज प्रेमी, अर्जुन सिंह, रीता धीमान, पवन नैयर, जिया लाल, रविंदर धीमान, संगठनात्मक जिला कांगड़ा के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, चंबा जिला के पूर्व अध्यक्ष डीएस ठाकुर, संगठनात्मक जिला कांगड़ा महामंत्री सचिन शर्मा व महामंत्री रमेश बराड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।
उक्त भाजपा नेताओं ने हैरानी प्रकट करते हुए बताया कि एक तरफ पूरा देश व पार्टी कोरोना वैश्विक महामारी के विरुद्ध पूरी गंभीरता से लड़ाई लड़ रही है, यही नहीं मोदी व जयराम की सरकार मानवीय मूल्यों की जान की रक्षा के लिए पूरे समर्पित भाव के साथ रात दिन जुटी हुई है। वहीं, पार्टी के कुछ नेता अपनी सरकार व संगठन को अस्थिर करने के लिए कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में षड्यंत्र रचने में मस्त हैं।