युवा संकल्प रैली से पहले कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, युवाओं से माफी मांगे सरकार : अग्निहोत्री
भाजपा की युवा संकल्प रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बड़ा निशाना साधा है मुकेश अग्निहोत्री आज सिरमौर जिला में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां रेणुका कांग्रेस का एक बड़ा महा सम्मेलन आयोजित
5 साल हिमाचल के युवाओं से जयराम सरकार ने किया खिलवाड़
मुख्यमंत्री को खुद पर नहीं है कोई भरोसा, 5 साल में कुछ नहीं किया कोई काम
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 23-09-2022
भाजपा की युवा संकल्प रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बड़ा निशाना साधा है मुकेश अग्निहोत्री आज सिरमौर जिला में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां रेणुका कांग्रेस का एक बड़ा महा सम्मेलन आयोजित हुआ।
मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि युवा संकल्प रैली में भाजपा सरकार को प्रदेश के लाखों युवाओं से माफी मांगनी चाहिए कि उनके द्वारा किए गए रोजगार देने के वायदे झूठे साबित हुए हैं और उसके लिए वह माफी मांगते है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार अपने कार्यकाल में युवाओं के लिए कोई भी कार्य नहीं कर पाई है राज्य में युवाओं को नौकरी देने की बजाय प्रदेश में सरकार द्वारा नौकरियां बेची गई और हिमाचल में ऐसा पहली मर्तबा हुआ जब नौकरियां सरेआम नीलाम की गई। जिसके लिए जयराम ठाकुर को नौकरी बेचने वाले सीएम के नाम से जाना जाएगा।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर साल 2 करोड़ों युवाओं को नौकरी देने के वायदे मोदी सरकार ने किए थे ऐसे में रोजगार ना देकर 8 सालों में 16 करोड़ यवाओं के साथ खिलवाड़ देश की सरकार ने किया है इस पर भी केंद्र की मोदी सरकार को अब विचार करना चाहिए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव के समय में अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पांव लड़खड़ा गए हैं मुख्यमंत्री बार-बार अपने गृह क्षेत्र मंडी में ही प्रधानमंत्री को बुला रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5 साल में कोई भी काम धरातल पर नहीं हो पाया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आंसर की खाली नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सत्ता वापसी के लिए बाहरी ताकतों का सहारा ले रहे हैं मगर हिमाचल की जनता ने अब सत्ता बदलने का मन बना लिया है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा फर्जी सर्वे करवाकर अपनी जीत दिखाई जा रही है जबकि जमीनी हकीकत क्या है इससे भाजपा नेता बाकी है और जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है।
बाईट - मुकेश अग्निहोत्री - नेता प्रतिपक्ष