कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संपन्न हुई एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की परीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-09-2020
हिमाचल प्रदेश की नगर निकायों में कार्यकारी अधिकारी के 18 पदों के लिए जारी की गई एसपी के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया। सिरमौर जिला के सैकड़ों युवाओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित नगर नगर निकाय कार्यकारी अधिकारी के पदों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के मुताबिक परीक्षा का आयोजन किया गया।
प्रदेश में 18 पदों के लिए 28 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों को परीक्षा के लिए विशेष रूप से पहले सैनिटाइज करवाया गया परीक्षा केंद्र में एंटर करते हुए अभ्यर्थियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया गया और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया।
जिला मुख्यालय नाहन स्थित परीक्षा केंद्र में भी अभ्यर्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग नाहन के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में करीब 200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। स्कूल की प्रधानाचार्य मीरा बंसल ने बताया कि कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।
उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को फीवर आदि की शिकायत होती तो उसके लिए भी अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी मगर ऐसा कोई भी अभ्यर्थी थर्मल स्क्रीनिंग में नहीं पाया गया। परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रॉपर सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति दी गई। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा हॉल में भी बैठने की उचित व्यवस्था थी जहां पर प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग के मुताबिक उन्हें बैठाया गया।