एम्स में ऑनलाइन स्टडी शुरू, कोरोना पर दिया लेक्चर
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 05-01-2021
हिमाचल प्रदेश के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने ऑनलाइन कक्षाएं लगाईं। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों ने पहले सत्र में कोविड-19 विषय पर ओरिएंटेशन लेक्चर का आयोजन किया।
डॉ. डार्विन कौशल (ईएनटी हेड नेक सर्जरी विभाग) और डॉ. दीप्ति मलिक(बायो केमिस्ट्री विभाग) ने एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण व्याख्यान का आयोजन किया।
उन्होंने कोविड वायरस, आवश्यक सावधानियों और उपचार के सभी विवरणों के बारे में प्रशिक्षुओं को सिखाया। लगभग 48 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मंच के माध्यम से इन व्याख्यानों में भाग लिया। बताते चलें कि सभी विद्यार्थियों को 7 जनवरी तक संगरोध में रखा गया है।
नए मेडिकल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डार्विन कौशल ने एम्स की पृष्ठभूमि पर चर्चा की। बताया कि बिलासपुर में एम्स का खुलना एक वरदान से कम नहीं है।
जिसमें हर प्रकार के रोगों के निदान की सुविधा मरीजों को मिलेगी। कोविड-19 विषय पर आयोजित लेक्चर का आयोजन उपनिदेशक लेफ्टीनेंट कर्नल सुखदेव नाग्याल की देखरेख में किया गया।