युवाओं को फिट रहने के लिए क्या जा रहा प्रेरित, 15 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा अभियान

युवाओं को फिट रहने के लिए क्या जा रहा प्रेरित, 15 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा अभियान

जिला के 6 ब्लॉकों में चल रहा अभियान, खेलकूद व योग के जरिए अभियान से जुड़ रहे युवा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    28-08-2020

नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 अगस्त से 14 सितंबर तक देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत युवाओं को फिट रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सिरमौर जिला में भी बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे है।

इस विशेष अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त को केंद्रीय युवा सेवा एवं खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के जरिए कबड्डी, वॉलीबॉल,दौड़बऔर योग जैसी गतिविधियों के जरिए युवाओं को जोड़ा जा रहा है ताकि वह अपने आप को फिट रख सके।  

नेहरू युवा केंद्र शर्मा जिला की समन्वयक बकायफा अब्दलिब ने बताया कि सिरमौर जिला के 6 ब्लॉकों में नेहरू युवा केंद्र द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में युवा जुड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत इंडोर और आउटडोर एक्टिविटी की जा रही है इसका मुख्य मकसद युवाओं को फिट रखना है ताकि कोरोना के समय में भी युवा अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रख सके। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा जाता है। खास बात यह भी है कि इस अभियान के तहत अधिकतर युवा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ रहे है।