युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हिमाचल की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर वीना ठाकुर 

प्रदेश भर की युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रवीना ठाकुर शुक्रवार को सोलन पहुंची। हिमाचल प्रदेश की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा साल 2021 में शिमला में आयोजित

युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हिमाचल की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर वीना ठाकुर 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  18-11-2022
 
प्रदेश भर की युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रवीना ठाकुर शुक्रवार को सोलन पहुंची। हिमाचल प्रदेश की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा साल 2021 में शिमला में आयोजित कार्यक्रम में नारी शक्ति सम्मान अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 
 
रवीना ने बताया कि उसने टैक्सी चलाने का फैसला परिवार की देखरेख करने के लिए ही लिया। रवीना के पिता भी पहले ड्राइविंग ट्रेनर थे, उनका आठ साल पहले निधन हो गया था। पिता के देहांत के बाद रवीना के घर में टैक्सी बिना इस्तेमाल किए हुए ही रखी थी। 
 
रवीना ने प्रदेश भर की महिलाओं युवतियों को संदेश देते हुए कहा कि यदि सपने पूरे करने हो तो मेहनत करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने का कोई शॉर्टकट नहीं है। कड़ी मेहनत और लगन से ही अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है।