राजगढ सब्जी मंडी में तीन बीघा भूमि पर बनाई जाएगी 20 नई दुकाने : भंडारी
यंगवार्ता न्यूज़ -राजगढ़ 27-07-2021
राजगढ़ सब्जी मंडी में 20 नई दुकाने बनाई जायेगी | इसके लिए जमीन की निशान देही करवा प्राकलन बनाने के आदेश जारी कर दिए गये है। यह जानकारी प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने राजगढ़ की सब्जी मंडी का निरिक्षण करने के बाद मिडिया से रु बी रू होते होते हुए कही।
बलदेव भंडारी ने बताया कि नई दुकानों के निर्माण पर डेढ़ से दो करोड़ जितनी भी राशी खर्च होगी जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी राजगढ़ की लगभग 3 बीघे जमीन खाली पड़ी है और इसकी निशान देही करवाने के लिए आदेश जारी कर दिये गये है।
भंडारी ने कहा कि राजगढ क्षेत्र के किसान व बागवान काफी मात्रा मे फलो ,सब्जियों व मसाला का उत्पादन करते है उसके हिसाब से राजगढ़ सब्जी मंडी अभी काफी छोटी है और यहाँ 20 दुकाने और बननी चाहिए।
दो माह के भीतर डी पी आर तैयार कर नई दुकानों का शिलान्यास कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि राजगढ़ के किसानो को बेहतर सुविधाए मिले और उन्है अपने कृषि एवं बागवानी उत्पाद बेचने के लिए दूर ना जाना पडे उन्है यह सुविधा घर द्वार पर मिल सके इससे पहले राजगढ़ सब्जी मंडी की मुरम्मत पर 10 लाख खर्च किये जा चुके है और इसकी हालत को सुधारा गया है।
भंडारी ने कहा कि राजगढ़ के साथ ही खैरी में छोटी मंडी का भी जीर्णोधार किया जायेगा और इसके लिए सवा करोड़ की राशी मंजूर कर दी गयी है | उन्होंने कहा कि राजगढ़ की रासू मांदर पझोता क्षेत्र की पंचायतो में लोगो काफी मात्रा मे सेब का उत्पादन आरंभ कर दिया है।
इस क्षेत्र के लोगो ने उनके समक्ष नेरी पूल या इसके आसपास के क्षेत्र में सब्जी मंडी बनाने की मांग रखी थी। जमीन उपलब्ध करवाते ही वहां भी एक मंडी का निर्माण किया जायेगा ताकी लोगो को घर द्वार पर ही अपनी सब्जियां व् फल बेचने की सुविधा मिल सके नेरीपूल मे अगर सब्जी मंडी के लिए भूमि उपलब्ध हो जाती है तो इस सब्जी का लाभ ठियोग व चौपाल क्षेत्र के लोगो को भी मिलेगा।