राजगढ़ की सभी पंचायतों को किया जाएगा सेनिटाईज 

राजगढ़ की सभी पंचायतों को किया जाएगा सेनिटाईज 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   17-04-2020

कोविड-19 के संक्रमण सेे बचाव हेतू राजगढ़ की सभी तीस पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव करके  सेनिटाईज किया जाएगा। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा ने दी है । 

उन्होने बताया कि पंचायतों को सेनिटाईट करने के लिए 1852 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड प्राप्त हुआ है जिसे सभी पंचायत सचिवों को वितरित किया जा रहा है ताकि वह अपने स्तर पर सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव सुनिश्चित कर सके ।

रमेश शर्मा ने जानकारी दी कि नेहरटी भगोट पंचायत को 252 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा रोजाना  छिड़काव के लिए उपलब्घ करवा दी गई है जबकि ग्राम पंचायत ठौड़ निवाड़, करगानू, टिक्कर, डिम्ंबर, शलाणा, शिलांजी, सेरजगास, भाणत, हाब्बन, शाया सनौरा, दीदग और कोठिया जाजर पंचायत को क्रमशः 80-80 लीटर दवा सप्ताह में दो बार छिड़काव करने तथा देवठी मझगांव, डिब्बर , राणाघाट, बोहल टालिया, भूईरा, छोगटाली, नेईनेटी,नेहरपाब, काथली भरण, जदोल टपरोली, टाली भुज्जल, कोटी पधोग, नेरी कोटली , कोटला बांगी, थैना बसोतरी, दाहन और माटल भखोग को क्रमशः40-40 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा सप्ताह में एक बार  सेनिटाईज करने के लिए उपलब्ध करवा दी गई है ।