राजगढ़ में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी जाएंगी वैक्सीन की खुराक
राजगढ़ उपमंडल के तहत चार स्कूलों में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। यह जानकारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल राजगढ़ सिम्मी शर्मा ने दी
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 01-05-2022
राजगढ़ उपमंडल के तहत चार स्कूलों में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। यह जानकारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल राजगढ़ सिम्मी शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि 02 मई को राजकीय माध्यमिक स्कूल धमून, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडियाघाट व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना में बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूल सेर जगास के बच्चों का टीकाकरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना में ही किया जाएगा।