राजनीतिक आईसोलेशन में है जयराम सरकार , ऐसा क्यों बोले मुकेश

राजनीतिक आईसोलेशन में है जयराम सरकार , ऐसा क्यों बोले मुकेश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-06-2020

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राजनीतिक आईसोलेशन से बाहर आने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सब कुछ अपने ही स्तर पर करना चाहते हैं। कोविड के बावजूद न तो प्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री है न खाद्य आपूर्ति मंत्री। क्या मुख्यमंत्री खुद ही सब कुछ संभालना चाहते हैं।

सोमवार को प्रेस वार्ता में मुकेश ने कहा कि कोरोना काल में सरकार वर्चुअल रैलियों में व्यस्त है। आरोप लगाया कि ऑनलाइन ऐप से हो रही रैलियों में भी सरकारी पैसे और मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। हैरत की बात है कि भाजपा सरकार और संगठन का प्रचार-प्रसार तक लोक संपर्क विभाग के माध्यम से कर रही है।

सवाल किया कि विभाग क्या संगठन के प्रचार को अधिकृत है। लोगों ने महामारी में दान दिया। कर्मचारियों ने अपनी पगार दी, बच्चों ने गुल्लकें तोड़ दीं, लेकिन सरकार इस पैसे का प्रयोग वर्चुअल रैलियों में कर रही है। जब से जयराम मुख्यमंत्री बने हैं, संगठन के सारे कार्यक्रम भी सरकारी खजाने से हो रहे हैं।

उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन करने पर भी सवाल उठाए। मुकेश ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को लाया जाए, लेकिन सभी को संस्थागत संगरोध में रखा जाए।

इस मामले में कोताही बरतने वाले उपायुक्तों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करे। कहा कि जिस पैमाने की राजनीति कोरोना के संकटकाल में भाजपा ने की, वह कोई नहीं कर सकता।