राजनीतिक मंच बन कर रह गए जनमंच कार्यक्रम, नहीं हो रही जनसुनवाई : दिनेश 

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की कोटी पधोग में हुआ जन मंच सरकार की किरकिरी करा गया

राजनीतिक मंच बन कर रह गए जनमंच कार्यक्रम, नहीं हो रही जनसुनवाई : दिनेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 13-09-2021

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की कोटी पधोग में हुआ जन मंच सरकार की किरकिरी करा गया। मंत्री केवल करोना टीकाकरण ओर मुफ्त रसोई गैस वितरण कर के ही खुश हो गए। जबकि लोगों की मुख्य समस्याओं का निराकरण नही हो सका।

यह आरोप जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने जनमंच के बाद प्रतिक्रिया में लगाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन तो वितरित किये जा रहे है। लेकिन गैस के दामो में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी को रोकना तो दूर सब्सिडी खत्म किये जाने या न के बराबर दिए जाने पर मंत्री ओर सरकार के आला नेता कन्नी काटते नजर आते है।

जबकि जनता पूछ रही है कि रसोई गैस सहित,खाद्य तेल हो या पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटाने के सरकार के वादे का क्या हुआ? मंत्रियों के पास अब केवल बगले झांकने के अलावा कोई चारा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुफ्त रसोई गैस के साथ गरीब लोगों को जो गैस चूल्हे दिए जा रहे है वह बेहद घटिया क्वालिटी के है।

जो न केवल जल्द ही खराब हो जाते है बल्कि भारी बर्तन रखने से दब जाते है ।यहाँ हुये जन मंच में भी इसी प्रकार के गैस चूल्हे वितरित किये गए। जिन्हें देख कर  गरीब लाभान्वित होने वाले परिवार भी हैरत में थे।

जिला प्रवक्ता ने घटिया गेस चूल्हों की खरीद में किसी गड़बड़ झाले की आशंका जाहिर की है।कहा कि सरकार को इन गेस चूल्हों की खरीद की जांच करवानी चाहिए। क्योंकि सरकार गेस कम्पनियों को बाकायदा इसका भुकतान कर रही ही। जो आम जनता के धन का दुरुपयोग है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मंत्री ,मंत्री विधायक ही नही अन्य नेता ये मुफ्त गेस कनेक्शन अपने हाथ से बांटते फिर रहे है लेकिन क्या बेहद हल्के ओर घटिया गेस चूल्हों पर उनकी नजर नही जाती जो बेहद खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि जनमंच में केवल भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई जाती है।

अधिकारियों,कर्मचारियों को धड़काया जा रहा है। जबकि समस्याएं जस की तस है।आरोप लगाया कि पूर्व में इसी क्षेत्र की देवठी मझगांव पँचायत में हुए जनमंच में उठे मुद्दों आ दो साल बीत जाने पर भी समाधान नही हो सका है।केवल लोगो को   गुमराह किया गया।

लोगो द्वारा रखे गए सड़को,पेयजल,सिंचाईं योजनाओं की समस्याओं का निराकरण नही हुआ।यह समस्याएं पूर्व में हुए जनमंच में भी लोगो द्वारा रखी गई थी और दो जो दो साल बाद अब हुए जनमंच में भी रखी गई है। फिर इस बार भी समस्याओं के समाधान के लिए विभागों को सप्ताह भर का समय दिया गया जो पहले भी दिया गया था।

कुल मिला कर जनमंच से आम जन असंतुष्ट नजर आया। लोगो ने कहा कि सरकार एक ओर शिक्षण संस्थान खोलने  में आना कानी कर रही है जबकि जनमंच में भीड़ जुटाने की कोई कसर नही छोड़ी गई।

आम लोग सरकार से पूछ रहे है कि क्या सरकार और भाजपा के कार्यक्रमों से कोरोना नहीं फैलता सिर्फ जनता के कार्यक्रमो और स्कूलों से फैलता है।उन्होंने कहा कि सरकार की दोमुंही नीति से अब जनता परेशान हो गई है।और जल्द ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में है।