राजगढ़ क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से बरस रहे है मेघ , फसलों को मिली संजीवनी
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 13-09-2021
राजगढ व इसके साथ लगते क्षेत्रो मे पिछले लगभग 36 घंटो से झमाझम मैघ बरस रहै है जिससे यहां स्थानीय नदी नाले उफान पर है। यहा काबिल जिक्र है कि पिछले लगभग एक महीने से यहा खुल कर वर्षा नहीं हो पा रही थी जबकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी में प्रतिदिन 80 से 90 प्रतिशत वर्षा का अनुमान लगाया जाता था मगर यहा आसमान में बादलों के जमघट तो लगते थे मगर हल्की सी बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो जाता है।
यहा इन दिनों किसानों की मक्की , राजमा ,उड़द, टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रासबीन, अदरक ,अरबी,फूलो की खेती अपने यौवन पर है मगर खुल कर वर्षा ना होने के कारण यह फसले भी मुरझाने लगी थी मगर इस झमाझम बारिश से इन फसलो को संजीवनी मिल रही है क्षेत्र में अभी सभी मुख्य सडको व संपर्क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।