राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी

राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   18-02-2021

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं और 12वीं की नियमित, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषयों और राज्य मुक्त विद्यालय की मिडल, 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। 

कक्षा 10वीं और 12वीं की राज्य में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी। बोर्ड ने यह टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया है। दोनों कक्षाओं की विस्तृत डेटशीट डाउनलोड करने के लिए खबर में आगे डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है।

बता दें कि परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक रहेगी। बता दें कि कक्षा 10वीं के लिए पहला पेपर हिंदी और वहीं कक्षा 12वीं के लिए पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी।

24 मार्च से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं - 10वीं व 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पहले ही आयोजित करवाई जाएंगी।

12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 मार्च से आठ अप्रैल तक तथा 10वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 26 मार्च से आठ अप्रैल तक होंगी। 

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं का संचालन मैट्रिक कक्षा की भांति प्रश्नपत्रों को स्थल पर सैट करके आंतरिक रुप से दर्शाई गई तिथियों में ही आयोजित होंगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड की ओर से किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।