राज्य सरकार चालकों की पदोन्नति की मांग पर सहानुभूति पूर्वक करेगी विचार : सीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-03-2021
हिमाचल सड़क परिवहन निगम चालक संघ द्वारा नौवां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मंडी के बिपाशा सदन में मनाया गया। जहां बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की।
समारोह में सीएम ने कहा कि निगम के चालकों ने कोरोना महामारी के दौरान देश के अन्य राज्यों में फंसे हिमाचलियों को घर लाने में मुख्य भूमिका अदा की है। हजारों छात्र बहुत ही दूर के क्षेत्रों जैसे कि राजस्थान के कोटा से वापस घर लाए गए।
लोगों को बेहतर एवं आरामदायक परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए एचआरटीसी के बेड़े में 200 नई बसें जोड़ी गई हैं। साथ ही बजट में 377 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चालकों की पदोन्नति की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी, क्योंकि चालक 30 से 35 वर्ष तक का सेवाकाल देने के बावजूद भी चालक पद पर ही रिटायर होते हैं और उनकी पदोन्नति का कोई रास्ता नहीं है। इस दौरान चालक संघ द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.51 लाख रुपए का चेक भी भेंट किया गया।
संघ के संस्थापक सत्य प्रकाश शर्मा ने समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि एचआरटीसी के चालक राज्य के लोगों को चौबीस घंटे निरंतर सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। कोरोना महामारी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है,
लेकिन राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि चालकों को समय पर वेतन मिले, ताकि उनके परिवारों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर, विनोद कुमार और प्रकाश राणा, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर व कन्हैया लाल, अध्यक्ष मिल्कफेड, निहाल चंद शर्मा, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राजबली, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, महासचिव बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, उपायुक्त मंडी ऋ ग्वेद ठाकुर व एसपी शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।