राज्य सरकार ने शाम सात बजे के बाद हिमाचल में प्रवेश पर लगाई रोक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-05-2020
बॉर्डर पर उमड़ रहे सैलाब को देखकर राज्य सरकार ने शाम सात बजे के बाद हिमाचल में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके तहत दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे के बीच प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इस कारण बाहर से आने वाले सभी लोगों को हिमाचल के बॉर्डर एरिया में दिन के समय पहुंचना जरूरी होगा। जाहिर है कि परवाणू, मैहतपुर, कंडवाल तथा स्वारघाट सहित राज्य के बॉर्डर एरिया में बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ पंजीकरण भी हो रहा है।
इस कारण इन्हें शाम छह बजे से पहले बॉर्डर में पहुंचना जरूरी होगा। इन आदेशों की पालना के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों के भीतर राज्य में 75 हजार से ज्यादा लोग प्रवेश कर चुके हैं।
कर्फ्यू पास लेने के बाद बाहर से आने वाले व्यक्ति 24 घंटे यात्रा कर रहे हैं। इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीमों को रात्रि के समय मेडिकल चेकअप में दिक्कतें आ रही थीं। पुलिसकर्मियों को भी मध्य रात्रि में कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कतें आ रही थीं।
यही कारण है कि रात के समय बॉर्डर एरिया में प्रवेश पर रोक लगाने को कहा गया है। अब बाहर से आने वाले लोगों को सुबह सात से शाम सात बजे के बीच ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
हालांकि यह शर्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगी। बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है।
इस आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग देशभर के राज्यों में मौजूद हिमाचलियों की सूची तैयार कर रहा है। हालांकि प्राथमिकता के आधार पर छात्रों को लाया जाएगा।