जलापूर्ति के समय की निगरानी एवं पानी में क्लोरीन धर्मेंद्र गिल को मिला सम्मान 

जलापूर्ति के समय की निगरानी एवं पानी में क्लोरीन धर्मेंद्र गिल को मिला सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-04-2020

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र गिल को सम्मानित किया। 

उन्हें यह सम्मान निगम द्वारा शिमला शहर में जलापूर्ति के समय की निगरानी एवं पानी में क्लोरीन की मात्रा का संतुलन सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय स्तर पर देश में अपनी तरह का पहला वेब आधारित एप्लीकेशन विकसित करने के लिए दिया गया है।
 
इस अवसर पर, राज्यपाल ने इस उपलब्धि के लिए निगम की समस्त टीम को बधाई दी तथा कहा कि निगम का यह प्रयास न केवल सराहनीय है बल्कि लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उपयोगी है। 

यह साॅफ्टवेयर न केवल शिमला शहर की शुद्ध जलापूर्ति को व्यवस्थित करने में सहायक सिद्ध होगा बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इस तकनीक के उपयोग का लाभ मिलेगा।
 
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।