रोटरी क्लब ने बनाया वर्ल्ड होम्योपैथी डे, प्रोजेक्ट के चेयरमैन रहे डॉ रोहताश नागिया
लोगों को वितरित की इम्युनिटी बूस्टर की खुराक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 11-04-2021
विश्व होम्योपैथी डे के अवसर पर रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा वाई पॉइंट पावटा साहिब में इम्यूनिटी बूस्टर की खुराक देने के लिये शिविर लगाया। जिसमें कि आम जन को इमयूनिटी बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया गया।
रोटरी प्रधान अरविंद सिंह मारवाह ने बताया कि होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक डॉक्टर रोहताश नागिया का इस कैंप मे सहयोग रहा है। डॉ रोहताश नागिया समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क दवाइयां देते रहें करोना काल में उन्होंने काफी लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क दवाई दी हैं।
जिसके लिए रोटरी परिवार की तरफ से डॉक्टर रोहताश नागिया का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन डॉक्टर रोहतास नांगिया रहे।
डॉ रोहतास नागिया ने बताया यह दिन डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की जयंती, एक जर्मन चिकित्सक और चिकित्सा की इस शाखा के संस्थापक पिता के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन, डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म वर्ष 1755 में पेरिस में हुआ था। इस चिकित्सा शाखा की महत्वपूर्ण शाखा की स्थापना करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करने के अलावा यह दिन लोगों को चिकित्सा की शाखा के गौरवशाली इतिहास और अनगिनत बातों को समझने का अवसर भी देता है।
चमत्कार होम्योपैथी पिछली कुछ शताब्दियों में खींचने में सक्षम रहा है।जर्मनी के चिकित्सक सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिन को मनाने के लिए हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है।
वह चिकित्सक थे। जिन्होंने अठारहवीं शताब्दी में उस समय की चिकित्सा पद्धतियों के विकल्प के रूप में इस तरह की चिकित्सा पद्धति का अभ्यास शुरू किया था। आज भारत जैसे कई देशों में होम्योपैथी का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और लोगों को अभी भी होम्योपैथिक उपचार की उपचार क्षमताओं में विश्वास है ।