हत्या के अंडर ट्रायल कैदी को घर ले जाने पर बवाल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

हत्या के अंडर ट्रायल कैदी को घर ले जाने पर बवाल, एसपी ने दिए जांच के आदेश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 10-04-2021
 
जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल के कांडों भटनोल पंचायत के बांदली गांव में एक अंडर ट्रायल कैदी को पेशी के दौरान घर ले जाने की घटना पुलिस कर्मियों के गले की फ़ांस बन गई है। इस प्रकरण के लिए एसपी सिरमौर ने डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर को जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
गौर हो कि गत वर्ष 2 जून को बांदली गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया था। इस घटना में आठ लोगों को नामजद किया गया था। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। वारदात में तीन लोगों को जमानत मिली हुई है।
 
पीड़ित परिवार ने शनिवार को कैदी को घर ले जाने की घटना को लेकर एसपी से मुलाकात की। साथ ही उन्हें एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें मौके पर पुलिसकर्मी अंडर ट्रायल कैदी के घर पर उसे वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अंडर ट्रायल कैदी को उसके पैतृक घर में एक से डेढ़ घंटे बिताने का मौका दिया गया।
 
बताते है कि यह घटना शुक्रवार की है। पीड़ित परिवार ने एसपी से उचित जांच की मांग की है। बांदली  गांव के रहने वाले अरुण कुमार ने एसपी को सौंपी शिकायत में कहा कि परिवार को इस बात का भी डर है कि कहीं उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही हो। घर पर महिलाएं अकेली होती हैं।
 
उधर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक केसी शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस बात की गहनता से जांच की जाएगी कि क्या वास्तव में कैदियों को इधर से उधर ले जाने के मामलों में ढिलाई बरती जाती है या नहीं। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पांवटा साहिब के डीएसपी को जांच सौंपी गई है।