राहत भरी खबर : हिमाचल में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, अब 38 सक्रिय केस

राहत भरी खबर : हिमाचल में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, अब 38 सक्रिय केस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-05-2020

हिमाचल में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं। मंगलवार को कांगड़ा जिले के तीन और हमीरपुर के दो कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं।

इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों मरीज बैजनाथ कोविड-19 सेंटर में भर्ती थे जबकि हमीरपुर के दोनों लोग राधा स्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल भर्ती थे।

काँगड़ा जिले के झीरबल्ला के भाई-बहन और घीणा गांव के युवक ने कोरोना की जंग जीती है। सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में 45 लोग ठीक हो गए हैं।

अब सक्रिय मामलों की संख्या 38 रह गई है। हिमाचल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है। इनमें से चार लोग इलाज के लिए बाहर गए हैं तो कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर के तीन लोगों की मौत हो चुकी है।