रेडियोलॉजिस्ट का डेपुटेशन मंजूर नहीं , धरने पर बैठे युवाओं की ऊर्जा मंत्री को दो टूक 

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम आज धरना स्थल  पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर से आश्वासन ही दिया है।

रेडियोलॉजिस्ट का डेपुटेशन मंजूर नहीं , धरने पर बैठे युवाओं की ऊर्जा मंत्री को दो टूक 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 22-12-2021

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम आज धरना स्थल  पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर से आश्वासन ही दिया है। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच और प्रदेश ऊर्जा मंत्री की बीच वार्ता विफल हो गई है।

बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में डेपुटेशन पर तीन दिन के लिए रेडियोलॉजिस्ट भेजा जाए।

लेकिन प्रदर्शनकारी तीन दिन के लिए डेपुटेशन मानने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा।

गौर हो कि रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती पर जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि नाहन से तीन दिन सप्ताह में सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की तैनाती की जाएगी।

बावजूद बोली बातें आज तक धरातल पर नहीं उतारी गई और यही बात आज ऊर्जा मंत्री ने दोहराई और कहा कि रेडियोलॉजिस्ट को डेपुटेशन तीन दिन रखने की बात कही, लेकिन इस बात पर प्रदर्शनकारी विफर गए और कहा कि परमानेंट रेडियोलॉजिस्ट यहां तैनात किया जाए ,नहीं तो प्रदर्शन जारी है ।