राहत : अब डिग्री कॉलेजों में 20 अगस्त तक होगी एडमिशन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-07-2020
प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में दाखिलों के आवेदन की तारीख बीस अगस्त तक बढ़ा दी है। कोरोना संकट के बीच 13 से 31 जुलाई तक कॉलेजों में कम संख्या में पंजीकरण को देखते हुए सरकार ने आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है।
अब बीस अगस्त तक विद्यार्थी फर्स्ट ईयर में नए दाखिले और सेकेंड व थर्ड ईयर में रोल ऑन आधार पर दाखिले ले सकेंगे। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने तारीख बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 13 जुलाई से दाखिलों के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था। 31 जुलाई इसके लिए आखिरी तारीख तय थी। शुक्रवार तक प्रदेश के 130 कॉलेजों में करीब 44 हजार आवेदन आए हैं।
इसमें फर्स्ट ईयर में नए दाखिले और सेंकेंड-थर्ड ईयर में रोल ऑन आधार पर पंजीकरण किया गया है। कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में अभी कम आवेदन जमा हुए हैं। इसके चलते तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।