रेणुका-संगड़ाह सड़क पर भारी भूस्खलन से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 03-08-2021
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बार फिर पहाड़ दरक गया है। मंगलवार सुबह रेणुका-संगड़ाह मार्ग ददाहू से एक किलोमीटर आगे भूस्खलन से पूरी तरह बंद हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह यहां जेसीबी मशीन मलबे को हटा रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरकने लगी। बड़ी मात्रा में मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए।
इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रयास कर रहा है। सोमवार को भी दोपहर के समय रेणुका-संगड़ाह मार्ग पर चट्टाने गिरने से कुछ समय तक अवरुद्ध रहा।
जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं लेकिन कुछ समय बाद ही विभाग ने जेसीबी लगा कर मार्ग बहाल कर दिया गया था। लेकिन पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का क्रम जारी था। लेकिन मंगलवार को यहां पूरी पहाड़ी ही दरक कर सड़क पर आ गई।