रात को ईसपुर सहकारी सभा के कार्यालय में विजिलेंस की दबिश, कब्जे में लिया रिकार्ड

रात को ईसपुर सहकारी सभा के कार्यालय में विजिलेंस की दबिश, कब्जे में लिया रिकार्ड

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   13-10-2020

जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते सहकारी सभा ईसपुर में हुए ऋण फर्जीवाड़े को लेकर विजिलेंस विभाग ने जांच तेज कर दी है। पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी सचिव शाम पाठक ने पूछताछ में कई अहम जानकारी टीम को दी। उसके आधार पर टीम ने सोमवार देरसायं ईसपुर गांव में पहुंचकर सोसायटी के भवन में रखे गए दस्तावेज की जांच की जोकि देर रात तक जारी रही।

विजिलेंस टीम ने सभा के दस्तावेज के साथ-साथ कंप्यूटर की हार्ड डिस्क की भी गहनता से जांच की है। सुबह तक विजिलेंस टीम रिकार्ड को अपने साथ शिमला ले जा सकती है। जिस समय सोसायटी भवन में जांच जारी थी तो गांव के लोग भी काफी संख्या में एकत्रित हो गए।

हालांकि सहकारी सभा के सचिव शाम कुमार को पहले ही विजिलेंस टीम हिरासत में लेकर सात दिन का रिमांड हासिल कर चुकी है। पुलिस रिमांड के दौरान हासिल जानकारी अनुसार सोमवार को विजिलेंस विभाग ने सभा के रिकार्ड की जांच की जा रही है।

ईसपुर सोसायटी के सचिव पर खाताधारकों ने कई आरोप लगाए थे। उसके आधार पर ही विजिलेंस विभाग ऊना व शिमला की टीम ने सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसके बाद विभाग की तरफ से सचिव को गिरफ्तार करके जांच शुरू की गई। विजिलेंस टीम ने आरोपी सचिव को अदालत में पेश करके सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। जिसके तहत टीम गहनता से जांच में जुटी है।

 वहीं गांव की सोसायटी के खाताधारकों ने अपने खातों को लेकर चिंता जताते हुए संघर्ष समिति का गठन किया था। इसके साथ ही समिति की तरफ से सोसायटी के सचिव की तरफ से गांव में उद्योग लगाने को लेकर पंचायत की तरफ से दी गई एनओसी को रद करने के लिए खंड विकास अधिकारी हरोली को अपील की है।

इसके साथ संघर्ष समिति की तरफ से यह  भी चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही एनओसी रद नहीं की गई तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।विजिलेंस विभाग ऊना जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा ने कहा कि टीम अपनी जांच में जुटी हुई है। जांच पूरी होने तक कुछ भी अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है।