रोनहाट के धाऊ की धार में ऑल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत, दो घायल

रोनहाट चोपाल सड़क पर आज तड़के सुबह एक ऑल्टो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक कि मौत व दो युबक गंबीर रूप से घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर HP 71-6852) सैंज खड्ड से रोनहाट की तरफ आ रही थी

रोनहाट के धाऊ की धार में ऑल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत, दो घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट      16-11-2022

रोनहाट चोपाल सड़क पर आज तड़के सुबह एक ऑल्टो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक कि मौत व दो युबक गंबीर रूप से घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर HP 71-6852) सैंज खड्ड से रोनहाट की तरफ आ रही थी। लेकिन चालक के अचानक संतुलन खो जाने से यह हादसा धाऊ की धार नामक स्थान पर पेश आया। जंहा पर गाड़ी अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। वहीं घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

जबकि दो युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है। घायलों की पहचान विपिन शर्मा (35) पुत्र जगत राम निवासी गांव कांडों डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) व दलीप सिंह (37) पुत्र जसवा राम निवासी गांव गुआउ डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है। 

जबकि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जीत सिंह (45) पुत्र दौलत राम निवासी गांव व डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है। जोकि बड़ोल पंचायत का पूर्व-प्रधान बताया जा रहा है।  

उधर, शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से दस हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत जारी की गई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।