यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 01-10-2022
गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण रोनहाट तहसील के रोनहाट - रास्त -मानल -रिनोई -कोनला -कलोना और तान्दियो सम्पर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हुआ है। आलम यह है कि एक सप्ताह बाद भी यह मार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो सका है।
क्षेत्र के ग्रामीण रणदीप सिंह शर्मा , महेंद्र सिंह , चेतराम , देवी राम , तोता राम , बहादुर सिंह , दाता राम , बलिराम , सुखराम , राम बाबू राम , लाइक राम , सीताराम , भीम सिंह और सुरेश आदि ने बताया कि गत 24 सितंबर से यह संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर निजी और निगम की 3 बसें चलती है , लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है।
यातायात सुविधा न मिलने के कारण ग्रामीणों को करीब 14 से 15 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि इस संपर्क मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए ताकि इस सड़क पर बस सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि संपर्क सड़क बंद होने को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सूचित किया है।