राम मंदिर आंदोलन के जुल्म की याद आते ही सिहर उठती है आत्मा : डा. राजीव बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-08-2020
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी गई। इस अवसर पर नाहन शहर में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हलवा बांटकर खुशियां का इजहार किया, वहीं माजरा स्थित श्रीमहादेव गौ-शाला में हवन और यज्ञ का आयोजन कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया।
नाहन और माजरा में विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और अत्यंत पावन दिन है जिसका इंतजार करोड़ों भारतीयों ने लगभग 500 साल तक किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का यह भव्य मंदिर न केवल हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षक एवं संवाहक के रूप में स्थापित होगा बल्कि भगवान श्री राम का यह मंदिर विश्व स्तर पर नैतिक मूल्यों, मर्यादा, शांति, सदभाव और भाईचारे के प्रतीक के रूप में भी उभरेगा।
डा. बिन्दल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं इस आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने कार सेवा के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि आयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में असंख्यक कार सेवकों ने राम काज के लिए सीने में गोलियां खाई हैं। मंदिर निर्माण आंदोलन में लाखों राम भक्तों ने कड़ा संघर्ष किया और भूखे-प्यासे रहे, कई दिनों तक पैदल यात्राएं की।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि उन्हें याद है कि किस प्रकार राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले राम भक्तों को प्रताड़ित किया, डंडे, लाठियों से उन्हें पीटा गया, अश्रु गैस छोड़े गए, यहां तक कि उन पर गोलियां भी चलाई।
राम मंदिर आंदोलन का वह भयावह दृष्य जब आखों के सामने आता है तो आज भी आत्मा सिहर उठती है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का यह ऐतिहासिक दिन मन को सकून देने वाला है और हमें खुशी है लाखों कार सेवको का बलिदान व्यर्थ नहीं गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर पार्षद, भाजपा प्रमुख नेताओं के साथ भाजपा महिला मोर्चा के अलावा माजरा के प्रधान विजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर आदि मौजूद थे।