रामभज शर्मा को राष्ट्रीय सम्मान , आदर्श शिक्षा रतन से हुए पुरस्कृत

रामभज शर्मा को राष्ट्रीय सम्मान , आदर्श शिक्षा रतन से हुए पुरस्कृत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 06-10-2020

आदर्श युवा समिति मथुरा उत्तर प्रदेश भारत की विशेष कार्य परियोजना आदर्श संस्कारशाला द्वारा देश के महान कर्मयोगी आदर्श शिक्षाविद समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण लाल गोस्वामी पूर्व प्रधानाचार्य मथुरा, स्वर्गीय रामकोटि गोस्वामी पूर्व शिक्षिका मथुरा, स्वर्गीय बालमुकुंद उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षाविद ज्वाला प्रसाद शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य की याद में राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रतन राष्ट्रीय आदर्श सेवा रतन एवं राष्ट्रीय आदर्श कर्म योद्धा जैसे पुरस्कारों का आयोजन किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में बतौर वाणिज्य प्रवक्ता रामभज शर्मा को आदर्श युवा समिति मथुरा द्वारा आदर्श शिक्षा रत्न से पुरस्कृत किया गया। आदर्श युवा समिति मथुरा द्वारा देश के 27 राज्यों के ऐसी 121 विशिष्ट जनों को से सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर राष्ट्र निर्माण में अपना विशेष सकारात्मक योगदान दिया है।

आदर्श युवा समिति द्वारा जिन विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया उनमें डॉक्टर, इंजीनियर, कलाकार, कवि,साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी सैनिक एवं ग्रहणी शामिल है।

आदर्श शिक्षा रतन से सम्मानित राम भज शर्मा ने कहा कि यदि मुझे आज आदर्श शिक्षा रतन जैसे महान पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो रहा है तो इसका सारा श्रेय मैं राष्ट्रीय सेवा योजना में विद्यालय, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं, विद्यालय में विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाना, कोविड-19 के चलते गांव गांव जाकर विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाना को देना चाहूंगा।