रायसन-कटर्राइं में बाढ़ नियंत्रण पर 9 करोड़ होंगे खर्च : गोविंद ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 30*03-2022
शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत कटराईं तथा रायसन में राज्य बजट से 9.08 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि नग्गर, कटराईं तथा पतलीकूहल को मल निकासी योजना से जोड़ने के लिये 80 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा कर लिया है तथा भूमि हस्तांरण की प्रक्रिया प्रगति पर है। जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर तथा आवासीय कॉलोनी के लिये भी जगह का चयन कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के मण्डल कार्यालय निर्माण के लिये कटराईं में भूमि को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। कटराईं में फायर हाईड्रैन्टस उपलब्ध करवाने के लिये 10.61 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। 164 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत पांगन के विभिन्न गांवों के लिये जलापूर्ति योजना का कार्य पूरा की लिया गया है।
इससे पंचायत के बहुत से गांव लाभान्वित होंगे। मनाली तहसील की रियाड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों के लिये 297.18 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना के संबर्धन की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है।
दवाड़ा में बहाव सिंचाई योजना का 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। ग्राम पंचायत बराण, कटराईं तथा हलाण-दो में नाबार्ड के तहत जलापूर्ति योजना के सुधार एवं विस्तार का कार्य 558 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। इसकी डीपीआर योजना विभाग में स्वीकृति केे लिये भेजी है।
हि.प्र. भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।