राष्ट्रपति के शिमला पहुंचने से पहले नगर निगम की कार्यवाही, दुकानों के बाहर से हटाया अतिक्रमण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-09-2021
राष्ट्रपति राम नाथ कोविद के दौरे से पहले ही नगर निगम हरकत में आया है। वीरवार सुबह राष्ट्रपति के शिमला पहुंचने से 1 घंटे पहले ही नगर निगम ने रिज व माल रोड पर तहबाजारियों को हटाया और दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी ज़ब्त किया।
हालांकि पुलिस द्वारा माल रोड के दुकानदारो को दुकानो के आगे सामान न रखने की हिदायत दी थी लेकिन दुकानदारो ने सामान नही हटाया ओर आज सुबह ही नगर निगम के कर्मी गाड़ी लेकर माल रोड पहुच गया और दुकानो के बाहर रखे सामान उठा कर गाड़ी में डाल कर ले गई।
राष्ट्रपति का माल रोड रिज आने का कार्यक्रम फिलहाल अभी तह नही है लेकिन शिमला पुलिस और नगर निगम हरकत में आ गया है और खास कर माल रोड रिज मैदान लक्कड़ बाजार की तरफ अतिक्रमण हटाने और शहर को साफ सुथरा करने में जुटा है।
माल रोड पर पुलिस जवान भी तैनात कर दिए है और दुकानो के बाहर सामान रखने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। वही नगर निगम की इस कार्यवाही से दुकानदारो में रोष है और उन्होंने नगर निगम पर शटर के साथ रखे गए से सामान ले जाने के आरोप भी लगाए।