राष्ट्रीय महिला टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हिमाचल की बेटियां, हरलीन का शानदार प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रीय महिला टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-04-2022
हिमाचल प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रीय महिला टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरलीन देओल के हरफनमौला खेल के दम पर प्री क्वार्टर फाइनल में हिमाचल ने गोवा को पराजित किया। 30 अप्रैल को हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा।
गोवा के साथ खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिमाचल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें हरलीन देओल ने 84 रन की नाबाद पारी खेली। नितिका सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। 167 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गोवा की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना पाई।
हिमाचल की गेंदबाज अनीशा अंसारी ने तीन, हरलीन देओल ने दो और एन. चौहान ने एक विकेट हासिल किया। एचपीसीए क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन आरपी सिंह ने बताया कि हिमाचल की महिला टीम ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अब हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला टीम का जीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और इस बार टीम चैंपियन बनेगी।