रास्ता निर्माण को लेकर डीसी से मिले कोलावालाभूड़ पँचायत के लोग
नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलावालाभूड़ पँचायत के रिघड़वाला के ग्रामीणों ने आज डीसी सिरमौर से मुलाकात कर गांव के लिए बन रहे रास्ते निर्माण बारे अपनी शिकायत सौंपी
रास्ता न बनने से लोगों को झेलनी पड़ रही है बड़ी परेशानी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-12-2022
नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलावालाभूड़ पँचायत के रिघड़वाला के ग्रामीणों ने आज डीसी सिरमौर से मुलाकात कर गांव के लिए बन रहे रास्ते निर्माण बारे अपनी शिकायत सौंपी।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए विधायक निधि से 3 लाख रास्ते के पक्के निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है मगर कुछ लोगों द्वारा रास्ते के निर्माण का कार्य अपनी जमीन का हवाला देकर रोक दिया है जबकि यह दशकों पुराना रास्ता है और इसे रोका नहीं जा सकता।
लोगों ने बताया कि रास्ते का निर्माण ना होने से उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और खासकर उस समय बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है जब किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है।
डीसी को शिकायत सौंपकर लोगों ने मांग की है कि रास्ते को पक्के करने का कार्य जो रुक पड़ा है उसको शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को पक्का रास्ता मिल सके।