सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाई निःशुल्क दवाई 

नाहन विधानसभा क्षेत्र के गाँव मझौली जलाफड़ी, ग्राम पंचायत नाहन मे सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम (नीलम,प्रीतिका एवं विशाल) ने डॉ चेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व मे स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधा घर द्वार पर उपलबद्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाई निःशुल्क दवाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     15-12-2022

नाहन विधानसभा क्षेत्र के गाँव मझौली जलाफड़ी, ग्राम पंचायत नाहन मे सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम (नीलम,प्रीतिका एवं विशाल) ने डॉ चेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व मे स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधा घर द्वार पर उपलबद्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 

इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं  36 लोगों की नि:शुल्क रक्तजांच की गई व दवाईयों का वितरण भी मरीजों को  नि:शुल्क किया गया। 

केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से साँसद अनुराग सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा यह स्वास्थ्य जांच सुविधा नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को उपलबद्ध करवाई जा रही है। 

 स्वास्थ्य शिविरों के प्रभारी समाजसेवी डॉक्टर एस के  सबलोक ने बताया कि इस शिवर में डॉक्टर cheshta ठाकुर के नेतृत्व मैं स्टाफ नर्स नीलम, लैब टेक्नीशियन रितिका शर्मा एवं विशाल ने निशुल्क सेवाएं प्रदान करी। 

डॉ एस के सबलोक ने बताया कि  स्वास्थ्य शिवर का अयोजन हर ग्राम केंद्र में किया जाएंगे। आमजन को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने की प्रेरणा दी जाएगी वा यह भी बताया जाएगा कि किस तरह से रोगों से बचाव कर सकते हैं।