शिमला में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में सभी जिलों से हिस्सा लेंगे प्रतिभागी
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा शिमला के कालीबाड़ी हॉल में एक दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी जिलों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-12-2022
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा शिमला के कालीबाड़ी हॉल में एक दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी जिलों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर खेल योगासन प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा।इसके अलावा हिमाचल योगासन संघ ने योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है ताकि बच्चे इसे अपने जीवन में अपना सके।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे हिमाचल पतंजलि योग समिति केंद्रीय प्रभारी लक्ष्मी दत्त शर्मा ने कहा कि योग को आज देश ही नहीं दुनिया में पहचान मिली है। योग से जंहा बच्चे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते है वहीं स्वास्थ्य के लिए भी योग लाभदायक सिद्ध हो रहा है।योग को खेल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मान्यता मिल गई है।